नई दिल्ली, जून 14 -- अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल पहले एक-दूसरे को पसंद तक नहीं करते थे, लेकिन इसी शो के दौरान दोनों की दोस्ती शुरू हुई और अब दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। अब अभिषेक ने समर्थ के साथ अपने बॉन्ड और कृष्णा अभिषेक की लग्जरी लाइफस्टाइल पर बात की। उन्होंने कहा कि कृष्णा ने बेइज्जती करवा के 20-20 घर बना लिए।आदत नहीं थी पहले अभिषेक ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में समर्थ और खुद को लेकर कहा, 'हम दोनों को ही ज्यादा टॉन्ट मारा जाता है। पहले-पहले बुरा भी लगता था क्योंकि हमें आदत नहीं थी। पहले लगता अरे क्या है पर मैंने थिएटर में भी ये सब किया हुआ है। कितना कुछ किया मैंने। कितने रोल प्ले किए हैं। अलग-अलग स्किट किए हैं मैंने तो यहां क्यों नहीं।'कृष्णा को लेकर बोले अभिषेक ने आगे कहा, 'मैंने देखा कृष्णा भाई ने 20-20 घर बना लिए बेइज्जती कर...