नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कोलकाता टेस्ट मैच में हार मिलने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की क्लास लगाई। हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट को रैंक टर्नर यानी स्पिन फ्रेंडली विकेट बनवाने के लिए जमकर घेरा। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट सिर्फ ढाई दिन चला। रविवार को मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही मैच का नतीजा निकल आया। 124 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम 93 रनों पर ढेर हो गई और मैच 30 रनों के अंतर से हार गई। भारत की हार के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच सवालों के घेरे में आ गई, जहां मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। हरभजन ने आगे कहा कि ऐसी पिचों ने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है और साथ ही यह भी कहा कि ऐसी पिचें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं देंगी। उन...