नई दिल्ली, अगस्त 26 -- सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग' (AMA) सेशन के दौरान फैंस के तमाम सवालों का जवाब दिया। इस तरह का मौका हो और अंपायर स्टीव बकनर का जिक्र न हो, ये कैसे हो सकता है। एक फैन ने आखिरकार उनसे पूछ ही लिया कि स्टीव बकनर पर कोई कॉमेंट? इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। बकनर भारत और खासकर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ विवादित फैसलों के लिए जाने जाते थे। उस जमाने में डीआरएस तो था नहीं, अगर वह होता तो महान बल्लेबाज सचिन के नाम न जाने कितने और रन और शतक होते। बात सिर्फ बकनर तक सीमित नहीं थी, कई दूसरे अंपायर भी सचिन के खिलाफ विवादित फैसलों के लिए कुख्यात थे। गेंद हेल्मेट से लगकर गई और आउट। कंधे से टकराई और कैच आउट। नंगी आंखों से दिख रहा कि गेंद स्टंप मिस कर रही लेकिन एलबीडब्लू....। सचिन को अपने करियर में ...