नई दिल्ली, जुलाई 29 -- राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने भाजपाई नेताओं पर पीएम मोदी को भगवान बनाने का आरोप लगाया। कहा कि जैसे हमारे गांवों में गाय को सरकारी जमीन पर चारा खाने छोड़ देते हैं, वैसा उन्हें चरने के लिए मत छोड़ो। खरगे के तंज पर बगल में बैठी सोनिया गांधी भी मुस्कुराने लगीं। विपक्षी सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कोई पीएम ऐसा नहीं हुआ, किसी डिबेट में भाग नहीं लेते। 11 साल में कभी भाग नहीं लिया, सदन में नहीं बैठते। अगर आए.. तब भी एक बार जब मैं लोकसभा में था, तब सुषमा स्वराज जी ने मुझसे कहा था कि पीएम मोदी के दर्शन कर लीजिए। मैंने कह...