नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Karnataka CM: कर्नाटक कांग्रेस में जारी कलह के फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। पार्टी आलाकमान से संभावित आगामी मुलाकात के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बड़े सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कह दिया कि शब्दों की ताकत ही दुनिया की बड़ी ताकत होती है। खास बात है कि इससे पहले वह सीक्रेट डील का भी जिक्र कर चुके हैं, लेकिन उसपर खुलकर बात नहीं की थी। कहा जाता है कि कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच ढाई साल सीएम बनने का समझौता किया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शिवकुमार ने कहा, 'जज हो, राष्ट्रपति हो या मुझे मिलाकर कोई और भी हो। सभी को कथनी को करनी में बदलना होगा। शब्द की ताकत दुनिया की ताकत है। जो पीछे खड़े हैं, उन्हें कुर्सी की कीमत का पता नहीं है। कुर्सी का क्या मूल्य और मह...