नई दिल्ली, जुलाई 29 -- पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल के मैदान में दिखाए अंदाज से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि युवा कप्तान ने अपनी गलती से सबक लिया है और चौथे टेस्ट में वह बहुत ही शांत और संयमित दिखे। वह विराट कोहली की नकल करते नहीं दिखे। कैफ ने जोर देकर कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी आक्रामकता की आलोचनाओं का सामना करने के बाद गिल ओल्ड ट्रेफर्ड में विराट कोहली की नकल करते नहीं दिखे। वह कप्तान के तौर पर शांत और संयमित दिखे और भारत की दूसरी पारी में शतक जड़कर मैच बचाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस ड्रॉ की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज को जीवंत रखा है और अब उसकी कोशिश ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की होगी। यह भी पढ़ें- बतौर कप्तान नया इतिहास रचने के करीब शुभमन गिल, ब्रेडमैन को ...