लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समागम उन्मेष का आगाज मंगलवार को हुआ। जिसमें पोस्टर मेकिंग , एकल नृत्य, केश सज्जा ,मेहदी ,रचनात्मक लेखन ,भाषण ,काव्यपाठ हुआ। शुभारंभ लखनऊ विश्व विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी ने कहा कि आज के विद्यार्थियों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा अब तो राजधानी लखनऊ में भी फिल्में बन रहीं हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षित अभिनेता बेहतर अभिनय करते हैं। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वो समय का प्रबंधन करना अवश्य सीखें। कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि शिक्षण धर्म जीवन भर रहता है । वर्तमान समय में छात्रा...