पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए एक भव्य उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राम कचहरी के पंचों और ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को विशेष रूप से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्णिया जिले से कुल 200 पंच और वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं। पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को शासन की विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण विकास...