एटा, दिसम्बर 25 -- एलएमएस डिग्री कॉलेज में ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय निकाय के सदस्यों ने ब्लॉक स्तरीय संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एबीएसए थान सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना विभाग की प्राथमिकता है। बीडीओ उमेश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प के 19 पैरामीटर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संचालन संजय शर्मा एवं संयोजन अजनेश कश्यप ने किया। कार्यक्रम में एलएमएस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक गौतम सिंह, ग्राम प्रधान, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापक, सभी एआरपी, नोडल संकुल शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...