बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- वन मिनट : हरनौत सबनहुआ सूर्य मंदिर छठ घाट उन्माद नहीं, लोकतंत्र की राह चुनें, वोट की चोट से दें स्वच्छ राजनीति को समर्थन सियासत में उन्माद के लिए कोई जगह नहीं, प्रत्याशियों को वोट से सिखाएं सबक राजनीतिक दलों को भी बाहुबलियों के बजाय स्वच्छ छवि वालों को देना चाहिए मौका आम मतदाता भी उन्माद की जगह लोकतंत्र तरीके से दें जवाब वोट की चोट से बेहतर व स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधियों को दें तरजीह फोटो : वन मिनट : हरनौत सबनहुआ सूर्य मंदिर छठ घाट के पास वन मिनट संवाद कार्यक्रम में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत के सबनहुआ सूर्य मंदिर छठ घाट पर सुबह में टहलने आए लोगों के बीच भी चुनावी चर्चा हमेशा गर्म रहती है। लोग बेहतर व स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधि व सरकार चाहते हैं। लोगों के संवाद से ...