बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता क्रूरतापूर्वक वाहन में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर ले जाते समय चार आरोपितों को चिल्ला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कन्टेनर ट्रक में 51 पशुओं को उन्नाव ले जा रहे थे। गश्त और चेकिंग के दौरान चिल्ला थाना पुलिस ने ग्राम लोमर तिराहे के पास से एक कन्टेनर ट्रक को रोका। उसकी जांच की तो उसमें क्रूरतापूर्वक पशु लादे गए मिले। 45 भैसें व पांच पड़वा जिन्दा, एक पड़वा मृत बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान एमपी में दमोह निवासी अर्जुन रैकवार , जनपद सागर के तिलकनगर निवासी धनी राम अहिरवार, जालौन के मोतीनगर थानाक्षेत्र के सदनपुर मोहल्ला निवासी निवासी शाहिद कुरैशी और मोतीनगर थानाक्षेत्र के लाला कसाई गली निवासी साहिद कुरैशी के रूप में दी। बताया कि सभी पशु उन्नाव ले जा रहे थे। कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर पशुओं...