उन्नाव, दिसम्बर 25 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाइवे स्थिति ककरारी गांव के सामने गुरुवार सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव जख्मी हालत में पड़ा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत किसी वाहन की टक्कर लगने से हुई है। उसकी तलाशी में भी कोई पहचान पत्र नही मिला है। उसकी मौत क्यों और कैसे हुई है? इन सवालों का जवाब भी शव के शिनाख्त के बाद ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अभी युवक को विक्षिप्त बताते हुए सड़क हादसे में उसकी मौत की बात कह रही है। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि युवक के हाथ में संगीता रंजीत दुर्गा गुदा हुआ है। युवक चेकदार शर्ट व काला लोवर पहने हुए है। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मच्र्युरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...