छपरा, दिसम्बर 26 -- छपरा, एक संवाददाता। उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस की जिला ईकाई ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय से आक्रोश मार्च निकालकर केन्द्र व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नगर पालिका चौक पर आक्रोश मार्च पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष विशाल मिश्रा ने कहा केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार रेप पीड़िता पर अत्याचार कर रही है। रेप पीड़िता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले कर पीड़िता के मौलिक अधिकारों पर हमले कर रही है। युवा कांग्रेस नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि देश की बहन, बेटियों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। सरकार लगातार पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय करने की बजाय दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रही थी। बनियापुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद खान, मोब...