रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद खूंटी में रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। मोके पर जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने सेंगर की सजा निलंबित कर जमानत दिए जाने के फैसले पर कड़ा एतराज जताया। उनका कहना था कि इस तरह के फैसले न केवल पीड़ित परिवार के मनोबल को तोड़ते हैं, बल्कि समाज में भी गलत संदेश देते हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे जघन्य अपराधों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्त...