उन्नाव, जून 24 -- उन्नाव, संवाददाता। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव के अंडर पास स्थित उन्नाव रायबरेली रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से शव की पहचान कराई। जांच के बाद पुलिस ने शव को मॉच्युरी में रखवा दिया है। बीघापुर स्टेशन मास्टर ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि रेलवे पोल संख्या 158/11- 12 के मध्य पटरी पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पड़ोस के गांव के व्यक्तियों से पहचान कराने का प्रयास किया गया। मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक युवक का रंग सावला है। 35 वर्षीय यह युवक पीली कत्थई रंग की फुल टीशर्ट वह आसमानी रंग का पैंट पहने हुए हैं। चर्चा है कि सुबह ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने के दौरान युवक की गि...