उन्नाव, सितम्बर 13 -- पुरवा (उन्नाव), संवाददाता। खेतिहर जमीन को कामर्शियल कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की घूस लेती लेखपाल ममता प्रजापति को तहसील के अंदर से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने की है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। तहसील के गांव मोहिनी खेड़ा निवासी श्रीराम ने 2022 में मौरावां रायबरेली मार्ग के कोरटगंज महाविद्यालय के पास तीन बिस्वा जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल खारिज एक साल पहले हो गया था। श्रीराम के बेटे अवधेश ने बताया कि जमीन पर लोन कराने के लिए उन्होंने धारा-80 के तहत कामर्शियल कराने के लिए कागजात लगाए थे। आरोप है कि लेखपाल ममता ने रिपोर्...