उन्नाव, मार्च 18 -- उन्नाव, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार का खामियाजा मरीज उठाने को मजबूर हैं। अक्सर मरीज स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी विभागीय कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर स्टॉफ नर्स के रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो नवाबगंज सीएचसी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जच्चा बच्चा वार्ड में तैनात स्टॉफ नर्स को रुपये देता है। जिसे वह लेकर मेज के नीचे रख देती है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। नर्स से मामले का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...