उन्नाव, नवम्बर 28 -- पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर प्राथमिकता के साथ सभी अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में सड़क दुर्घटनाओं की कमी के लिए आवश्यक साइन बोर्ड जागरूकता के लिए लगाए जाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं में कमी के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिया। कहा सड़क सुरक्षा की बैठक को प्रभावी किया जाए। जो निर्णय लिए गए उन पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए। सड़क सुरक्षा जीवन से संबंधित है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता से समझा जाए। डीएम ने स्टेडियम के पास सर्विस रोड बनाने के लिए एनएचआई को निर्देश दिया। कहा कि ओवरस्पीड और सीट बेल्ट बिना हेलमेट वाहन चालको...