उन्नाव, जून 1 -- उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र के सगवर लिंक मार्ग से लालकुआं-ऊंचगांव मार्ग पर मोड पर शनिवार देर शाम बंदर से स्कूटी टकराने से साले की मौत हो गई और बहनोई जख्मी हो गए। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। घायल बहनोई को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र के पृथ्वीखेड़ा परौरी गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय अविवाहित सुलभ बाजपेई अपने माता-पिता की मौत के बाद पिछले बीस सालों से पड़ोस के गांव सगवर में बहन शिखा मिश्रा के यहां रहता था। शनिवार शाम बहनोई मिथलेश उर्फ पिंटू के साथ स्कूटी से धानीखेड़ा बाजार जाने के लिए निकला था। जैसे ही सगवर लिंक रोड से लालकुआं-ऊंचगांव मार्ग पर मुड़ा तभी अचानक बंदर स्कूटी से टकरा गया, जिससे स्कूटी पलट गई। स्कूटी सवार साले बहनोई गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों लोगों को सौ शैय्...