उन्नाव, अगस्त 5 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। आईजी ट्रैफिक सुभाष दुबे के निर्देश पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 50% तक की मृत्युदर में कमी लाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी दीपक भूकर, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, यातायात सीओ संजय मिश्र और प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह ने सोमवार शाम लखनऊ कानपुर हाइवे पर चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट्स का भौगोलिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। लेकिन इसके बावजूद भी आमजन की लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों में कमी लाने में बड़ी बाधा बन रही है। जनवरी से जून 2025 तक की स्थिति भयावह जिले में इस वर्ष के ...