उन्नाव, जुलाई 20 -- उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले छात्र का रविवार सुबह संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से शव लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर पंचायत के साहबखेड़ा वार्ड के रहने वाले संतोष गौतम का 24 वर्षीय बेटा अजय कुंवर अजय सिंह पीजी कॉलेज से बीबीए कर रहा था। वह रोज की तरह घर में अपने कमरे में लेटा हुआ था। परिजन छत पर सो रहे थे। सुबह मां व दादी नीचे आई। तब अजय का शव घर के कमरे में छत पर फंदे से लटका पाया गया है। उसको छत से लटका देख कर शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोग दौड़ कर आए और पुलिस को सूचना दी। हल्का प्रभारी हरिओम सिंह मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल परीक...