उन्नाव, नवम्बर 29 -- थानाक्षेत्र के बिगिनखेड़ा गांव के रहने वाले मजदूर का शव शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला। मौत को लेकर परिजन कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के बिगिनखेड़ा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सचिन पुत्र रामसेवक मजदूरी करता था। शुक्रवार दोपहर खेत पर गया था। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की तो सचिन का शव खेत में महुआ के पेड़ पर मफलर के सहारे लटका देख होश उड़ गए। भाई दीपांशु ने बताया कि सचिन कुछ दिनों से मानसिक परेशान रहता था। यह कदम उसने क्यों उठा लिया? इसकी जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...