उन्नाव, फरवरी 23 -- उन्नाव संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी कस्बा के परियर मार्ग स्थित घर में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया। आग की तपिश से परिजनों को जानकारी हुई तो शोर मचाया। जिस पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। मगर सफलता नही मिली तो फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक छह लाख रुपये कीमत का परचून का सामान जल कर राख हो गया। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को दी है। कस्बा चकलवंशी के परियर मार्ग पर रहने वाले रंजीत कुमार घर पर परचून की थोक और फुटकर दुकान चलाता है और घर के अंदर ही गोदाम बना रखा था। जबकि दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता है। शनिवार देर रात शार्...