उन्नाव, मई 28 -- उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मुख्य चौराहा के पास मंगलवार देर रात मोबाइल एंड रेडीमेड शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। औरास कस्बा स्थित मुख्य चौराहे पर संजय मोबाइल एंड रेडीमेड शोरूम संचालित है। मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दुकान मालिक संजय गुप्त को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर दुकान मालिक ...