उन्नाव, नवम्बर 29 -- युवा कल्याण विभाग की ओर से रूरी सादिकपुर स्टेडियम में विधायक खेल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक ने सम्मानित किया। सब-जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग परशुरामपुर की टीम विजयी रही। वहीं वॉलीबॉल में बांगरमऊ टीम ने बाजी मारी, 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त अभिषेक, द्वितीय स्थान पर रामजी तथा तृतीय स्थान पर अमित रहे। जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुमित प्रथम, कौशल द्वितीय और लक्ष्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में उमा सिंह ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक श्रीकांत कटियार ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन सिंह व विकास रावत ने किया। इस मौके पर ललित द्विवेदी, आशुतोष सिंह आशू, रामाकांत त्र...