उन्नाव, जनवरी 31 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय शिक्षकों बांटे गए टैबलेट वेकॉम साबित हो रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से न तो ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जा रही है और न फिर शिक्षकों के अन्य कोई काम निपटाए जा रहे हैं। लाखों रुपये कीमत के दिए गए टैबलेट और सिम बिना काम के खराब हो रहे हैं। टैबलेट में पड़े सिम के रिचार्ज में लाखों रुपए पानी की तरह खर्च किए जा रहे हैं। एक महीने में एक ब्लॉक का 50 हजार से एख लाख रुपये तक का बिल भुगतान सिम का किया जा रहा है। लंबे समय से बिना काम के रख टैबलेट व लाखों रुपये आ रही बिलिंग पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। करीब डेढ़ साल पहले सभी शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया गया था, तब से यह किसी उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। असोहा में 280, औरास 231, बांगरमऊ 236, बिछिया 268, बीघापुर 276,...