नई दिल्ली, जून 20 -- यूपी में नाबालिग सृजन मिश्रा की सतर्कता से गुरुवार शाम को बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, बकरी चराने गए सृजन को सफीपुर रेलवे स्टेशन के पास दबौली मोड़ पर ट्रैक धंसा नजर आया। इसके अलावा उसमें दरार भी थी। इसी बीच कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन भी सफीपुर स्टेशन से बढ़ चली थी। यह देख सृजन ने अपनी लाल रंग की टी-शर्ट उतारी और दौड़कर कुछ आगे पहुंचकर ट्रेन के सामने लहराने लगा। ट्रेन चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। करीब एक घंटे की मरम्मत के बाद शाम 5:52 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं ट्रेन को रुकवाने वाले सृजन की चहुंओर तारीफ हो रही है। दबौली गांव निवासी 16 वर्षीय सृजन ने बताया कि वह रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहा था। तभी उसकी नजर रेलवे पटरी पर पड़ी। पटरी के नीचे की मिट्टी और गिट्टी धंस चुकी थी। ट्रैक भी मामूली रूप से चटका ...