उन्नाव, जून 28 -- औरास (उन्नाव), संवाददाता। छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद चचेरे भाई ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शुक्रवार दोपहर बच्ची का शव गांव के पास नहर में मिला। देर शाम मुठभेड़ में आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उसने वारदात कबूल की है। औरास थाने के एक गांव के रहने वाले युवक की छह वर्षीय बेटी गुरुवार शाम घर के बाहर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने रातभर बेटी को खोजा पर पता न चला। शुक्रवार सुबह पिता ने थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई। सूचना पर बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया गांव पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर जांच शुरू कराई। दोपहर बाद गांव से पांच सौ मीटर दूर निकली नहर पुलिया के पास मासूम का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। मासूम के गले व चेहरे पर चोट और रगड़ के निशान थे। बच्ची का शव...