उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के बत्तूखेड़ा गांव में शनिवार रात रिटायर शिक्षिका के साथ हुई लूट और हमले के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शातिर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बत्तूखेड़ा गांव निवासी श्रीमती शान्ती पत्नी स्व. बलवन्त सिंह ने थाना अजगैन में तहरीर दी थी कि शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे जब वह अपने घर स्थित दुकान पर मौजूद थीं। तभी हेलमेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति आया। पहले उसने कुछ सामान खरीदा और फिर दुकान के अंदर घुसकर उन पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और गला दबाया। किसी के आने की आहट सुनकर हमलावर वृद्धा के गले से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया। वृद्धा ने अपने भतीजे लकी पुत्र लाल बहादुर पर साजिश रचवाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। मामले की गंभी...