उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम से रविवार देर रात चौधरीखेड़ा पुल के पास वाहन चेकिंग दौरान बाइक सवारों को रोकने में मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। बताते चलें कि रविवार देर रात आसीवन थाना क्षेत्र के चौधरीखेड़ा पुल के पास पुलिस मुठभेड़ होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास कर रही थी। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों में फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद के गांधीनगर तकीपुर मोहल्ला के रहने वाले सनी उर्फ बदरिया और हरदोई थाना सांडी के नवाबगंज म...