उन्नाव, मई 12 -- उन्नाव। स्वाट, सर्विलांस के साथ हसनगंज थाना की संयुक्त पुलिस टीम से हसनगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर तिराहा के पास रविवार रात मुठभेड़ में फायरिंग दौरान दो बाइक सवार लुटेरे जख्मी हो गए। लुटेरों के दो साथियों को भी पीछा कर पकड़ा गया है। पुलिस ने घायलों को हसनगंज सीएससी में भर्ती कराया। लुटेरों के पास से तमंचा व बाइक तथा कारतूस आदि बरामद करने का दावा किया है। बताते चलें हसनगंज थाना क्षेत्र के गंज गांव के रहने वाले बबलू पत्नी ममता व छोटी बेटी के साथ नौ मई को औरास थाना क्षेत्र के कबरोई गांव में चचेरे साले की बारात में जा रहे थे। बहरौली जहांनपुर गांव के आगे वन विभाग के जंगल के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने बाइक सवार दंपति से जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए थे। पीड़िता मम...