उन्नाव, सितम्बर 27 -- उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त सब्बल और एक तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इनमें से एक आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को तड़के लगभग तीन बजे थाना गंगाघाट क्षेत्र के चंपापुरवा गांव में एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। घटना के संबंध में गंगाघाट थाना में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस को सीसी कैमरे के फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान हुई। शुक्रवार रात...