उन्नाव, नवम्बर 13 -- माखी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना गांव की निवासी आशा देवी पुलिस को तहरीद देकर आरोप लगाया कि पुश्तैनी भूमि का आपसी बंटवारा हुआ था और करीब दस फीट का रास्ता निकाला गया था। जिससे कई सालों से मेरा ट्रैक्टर निकल रहा था। नौ तारीख को उसी रास्ते से ट्रैक्टर खड़ा करने जा रहा था तभी विनीत ने रास्ते में अपना टैक्टर खड़ा कर दिया। बेटा रंजीत रास्ते से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो विनीत, प्रेम यादव, राघवेन्द्र व विनय ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी। वहीं दूसरी घटना में रऊ करना गांव निवासी राजेश ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि वह चौराहे पर पान मसाला की दुकान चलाता हैं। रात 11 बजे गांव निवासी रोहन सामान लेने आया। रात होने पर दुका...