उन्नाव, जनवरी 27 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर गांव में रहने वाले फैक्ट्री श्रमिक का रविवार रात संदिग्ध हालत में घर के बरामदे में फंदे से लटका मिला। देर रात घर पहुंचने पर छोटे भाई ने बरामदे में बड़े भाई का शव लटका देखा होश उड़ गए। घटना के बाद मां के कमरे की कुंडी बाहर से बंद मिलने पर छोटे बेटे ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकरमपुर गांव के रहने वाला अतुल गांव स्थित फैक्ट्री में काम करता था। अतुल के छोटे भाई सनी ने बताया कि जब वह रात अंडा की दुकान बंद कर घर पहुंचा तो मां मंजू कमरे में बंद थी और बड़े भाई अतुल का बरामदे में रस्सी से शव लटक रहा था। सनी ने मां के कमरे की कुंडी खोल कर बाहर निकाला और फंदे से लटक रहे बड़े भाई को उतार कर जिला ...