उन्नाव, जुलाई 31 -- उन्नाव। सदर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम से गुरुवार सुबह दोस्तीनगर सिंधूपुर गांव के पास वाहन चेकिंग दौरान बाइक सवार युवकों को रोकने के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग कर युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की आत्मरक्षा फायर में पैर में गोली लगने से दोनों युवक जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व कारतूस तथा टप्पेबाजी का माल व रुपये बरामद किए गए हैं। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर अवनीश सिंह के मुताबिक सुबह एसओजी, सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस से दोस्तीनगर सिंघूपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान बिना नंबर प्लेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। तभी बाइक सवार युवकों से पुलिस टीम पर फायरि...