उन्नाव, अक्टूबर 23 -- भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ जिले में मनाया गया। बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने रक्षा का वचन के साथ उपहार दिए। दीपावली के धूमधड़ाके के बाद गुरुवार को भाईदूज पर्व मना। परंपरा के तहत विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। फिर बहनों ने भाइयों का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने बहनों को दक्षिणा और आकर्षक उपहार दिए। शहर के मिठाई की दुकानों में भी काफी भीड़ रही। जाम से भी लोग दो चार होते रहे। भाई दूज पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। गांधी नगर से रायबरेली क्रासिंग तक रुक-रुककर जाम लगता रहा। हाइवे व चकलवंशी मार्ग पर सुबह के वक्त भीषण जाम लगा। इसके चलते भाइयों के तिलक करने के लिए निकली बहनें घंटों जाम में फंसी रहीं। जेल के बाहर बहनों की ...