उन्नाव, जून 23 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के सुभाषनगर मोहल्ला के रहने वाले पांच वर्षीय बच्चे की रविवार रात एक्सटेंशन बोर्ड में उंगली डालने से करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलने पर बाइक से घर आ रहे पिता की पुलिया से टकराने से मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत को लेकर परिजन बेहाल होते रहे। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा के सुभाष नगर मोहल्ला के रहने वाले विष्णु जायसवाल अचलगंज थाना क्षेत्र के पड़री नेवरना गांव स्थित ठेका पर सेल्समैन है। विष्णु का पांच वर्षीय बेटा अयांश रविवार रात एक्सटेंशन बोर्ड में पंखा लगा हुआ था और उसने उंगली डाल दी। जिससे वह करंट की चपेट आ गया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन म...