उन्नाव, जून 9 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के पुरवा दही मार्ग स्थित दरोगाखेड़ा गांव के पास रविवार देर रात बेकाबू वैन सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर नीचे खंती में गिर गई। हादसे में वृद्ध व मासूम की मौत के साथ आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग के साथ घायलों को बाहर निकाल बिछिया सीएचसी पहुंचाया गया। जहां अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। माखी थाना क्षेत्र के कुम्हारखेड़ा गांव के रहने वाले वैन चालक मोनू सिंह (45) पुत्र वीरपाल के साथ दही थाना क्षेत्र के सोनिक गांव निवासी वृद्ध अर्जुन सिंह पुत्र बजरंग अपने बेटे बृजेश की शादी में अन्य परिजनों के साथ मौरावां थाना क्षेत्र के दिरगजखेड़ा गांव गए हुए थे। वैन में उनके साथ सोनिक गांव निवासी सुभाष सिंह की (8) वर्षीय बेटी आरुषी व पांच वर्षीय बेटा गोलू व अजगैन था...