उन्नाव, दिसम्बर 2 -- जनपद पुलिस ने अब ढिलाई नहीं, सीधे कार्रवाई मोड में जाते हुए संदिग्ध लोगों और बाहरी मजदूरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर से गांव तक पुलिस टीमें जमीन पर उतरीं और झुग्गियों से लेकर फैक्ट्रियों तक हर उस जगह धावा बोला, जहां संदिग्ध गतिविधियों की आशंका थी। पुलिस का साफ कहना है कि अब बिना पहचान, बिना दस्तावेज और बिना उद्देश्य कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में चैन से नहीं रह पाएगा। सदर कोतवाली, बिहार थाना, माखी और दही इलाकों में मंगलवार को चला पुलिस का व्यापक सत्यापन अभियान कई लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आया। खुफिया यूनिट के साथ संयुक्त टीमों ने दर्जनों व्यक्तियों के आधार कार्ड, पहचान पत्र, किरायानामा और अन्य दस्तावेज खंगाले। जहां जवाब ढीले मिले तो वहां पूछताछ और कड़ी की। अवैध रूप से रह रहे लोगों को लेकर पुलिस हाई अलर्ट ...