उन्नाव, नवम्बर 28 -- बार एसोसिएशन में एक बार फिर से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निवर्तमान अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने वर्तमान बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा पर मॉडल बायलॉज और संविधान में मनमाने संशोधन करने का गंभीर आरोप लगाया है। सतीश शुक्ला ने अपने चेंबर में हुई बैठक में कहा कि वर्तमान अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने अपने कार्यकाल में कोई रचनात्मक कार्य नहीं किया, बल्कि अब वे आगामी बार चुनाव में उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को सदन में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें चर्चा के नाम पर पहले से ही हस्ताक्षर करवा लिए गए हैं। आरोप है कि इस बैठक में ऐसे संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें तीन बार अध्यक्ष रह चुके व्यक्ति को पुनः चुनाव लड़ने से रोका जाएगा। इसी प्रस्ताव में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर...