उन्नाव, नवम्बर 13 -- चकलवंशी-मियागंज मार्ग पर आटो को ओवरटेक करने में दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। दो सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जनपद कानपुर में कल्याणपुर निवासी अभिनव पुत्र ओमप्रकाश अपने साथी रितेश के साथ दुकानों में क्यूआर कोड लगाने का काम करता है। मियागंज की ओर जा रहा था। इसी बीच मिर्जापुरकला गांव स्थित पेट्रोल पंप से तेल भराकर माखी के रामपुर गांव निवासी संतोष पुत्र कल्लू साथी भूपेंद्र पुत्र सहदेव के साथ लौट रहे थे। दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई। हादसे में अभिनव व दूसरी बाइक सवार भूपेंद्र घायल हो गए। पीछे सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...