उन्नाव, अप्रैल 25 -- उन्नाव संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर रूरी गांव के पास गुरुवार देर रात एक सैकड़ा सवारियां लेकर संत कबीरनगर से दिल्ली जा रही निजी कंपनी की स्लीपर बस सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए है। जिनमें सोलह घायलों को बांगरमऊ सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सवारियों से खचाखच भरी एक निजी कंपनी की स्लीपर बस संतकबीर नगर से दिल्ली जा रही थी। देर रात एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर रूरी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान जख्मी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से कुल 1...