उन्नाव, जून 20 -- उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र टोल प्लाजा के पास शुक्रवार अलसुबह दबिश देकर लौट रही पुलिस टीम की कार सवारी बस में पीछे से घुस गई। हादसे में कार चला रहे दरोगा की मौत और हेड कांस्टेबल सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया। जबकि दरोगा के शव को कब्जे में लेकर बांगरमऊ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ मोहल्ला सर्वोदय नगर के मकान नंबर एच 31 के रहने वाले रामविलास वर्मा का तीस वर्षीय बेटा मंजीत सिंह वर्तमान समय सदर कोतवाली अमेठी में दरोगा के पद पर कार्यरत था। एक युवती की बरामदगी के लिए वह हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी तथा अन्य लोगों में पवन (35) पुत्र दौलतराम निवासी विसराज गंज अमेठी, संतोष पुत्र शनिकर्म निवासी हरिपुर लोहरामऊ अमेठी, शिखा गुप्ता (19) पुत्री सहदेव निवासी गोसाईग...