उन्नाव, नवम्बर 13 -- बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव संभरखेड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्रीपाल हरदोई जनपद के संडीला औद्योगिक क्षेत्र की किसी एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जहां पर काम के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों द्वार फैक्ट्री के किसी केमिकल के संपर्क में आने से मौत होने के आरोप लगाए। हरदोई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भिजवाया है। घरवालों के मुताबकि देर शाम तक शव घर पहुंच सकता है। अचानक मजदूर की मौत से परिवारवाले बदहवाश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...