उन्नाव, नवम्बर 29 -- रिटायर्ड कर्मी के मोबाइल पर फर्जी एपीके फाइल भेजकर 13 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में साइबर सेल ने कई बैंक एकाउंट नंबरों को फ्रीज करवाया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को पांच लाख रुपये की वापसी कराई। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने जानकारी देकर बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरननगर मोहल्ला निवासी रिटायर्ड कर्मी मदन मोहन के साथ 25 नवंबर को 13 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित मदन मोहन के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति से 25 नवंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी एपीके फाइल भेजकर गलत तरीके से ओटीपी प्राप्त कर 13 लाख रुपये बैंक एकाउंट से पार कर दिये गए थे। पीड़ित व्यक्ति ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था। संबंधित मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई ...