उन्नाव, मई 28 -- गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के पाइप के भीतर मंगलवार की शाम शव पड़ा मिला। संचालक शुक्रवार की शाम किसी से फोन पर बात करके घर से निकला था। तब से लौटा नहीं था। घटना की सूचना पर बांगरमऊ सीओ सहित बेहटा मुजावर व मल्लावां पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस दौरान हत्या कर शव को छिपाए जाने की लोगों में चर्चाएं होती रहीं। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव के राम जीवन का 27 वर्षीय बेटा अंकित शुक्रवार शाम किसी से फोन पर बात होने के बाद घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा तो चिंताओं से घिरे परिजनों ने शनिवार को थाने में अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पांचवें दिन मंगलवार की शाम ग...