उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पहली बार जिले में कराई जा रही है। इसके लिए तीन केन्द्र बनाए गए है। जिसमें दोपहर 2 से 5 तक आयोजित परीक्षा में 1224 परीक्षार्थी परीक्षा हिस्सा बनेंगे। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। डीएम ने अफसरों के साथ बैठ कर कड़े दिशा-निर्देश दिए है। 4 मई को परीक्षा कराई जाएगी। शहर में परीक्षा के लिए बनाए गए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अटल बिहारी बाजपेयी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। इन केंद्रों पर 1224 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। डीएम गौरांग राठी ने आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ...