उन्नाव, नवम्बर 26 -- आसीवन थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शादी समारोह से लौट रहे कार सवार तीन युवक अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गए जिससे कार में आग लग गई। आग की लपटें देख तीनों युवकों ने कार से कूद कर जान बचाई। कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने तीनों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। मियागंज कस्बा के मोहल्ला बहार बाग निवासी मुख्तार अहमद मंगलवार सैय्यद बाग निवासी अमन व हैदराबाद कस्बा निवासी मोहसिन के साथ सफीपुर कस्बा शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात वापस लौट रहे थे। इसी बीच मियागंज सफीपुर सम्पर्क मार्ग पर नई बस्ती गांव के पास अचानक नीलगाय के आने से कार टकरा कर अनियंत्रित होकर सडक किनारे खंती में चली गई। इस कारण उसमें आग लग गई। कार में आग की लपटें देख तीनों युवक किसी तरह बाहर निकले। थोड़ी ...