उन्नाव, जून 11 -- उन्नाव। लेखपाल ने मौरावां थाना में तहरीर देकर दबंग युवक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जालेहपुर गांव के रहने वाले मनीष कुमार बरदहा गांव में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मामला संज्ञान में आया कि दुर्गेश कुमार पुत्र शिव करण निवासी छोटा बरदहा परगना मौरावां तहसील पुरवा तालाब की भूमि पर निर्माण करवा रहा है। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकने का प्रयास किया गया। मगर युवक दबंग प्रकृति का है। जिसने दबंगई के बल पर चोरी छुपे निर्माण कर लिया गया है। लेखपाल मनीष कुमार ने मौरावां थाने में तहरीर देकर दुर्गेश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई गई। त...