उन्नाव, जुलाई 7 -- उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाइवे से तीन किमी दूर थाना क्षेत्र के रमचरामऊ गांव के निकट से निकला सिटी ड्रेन के गंदा नाला पर बनी पुलिया के पास सोमवार सुबह खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोकलैंड मशीन की मदद से नाले से तीस वर्षीय युवक का शव बाहर निकलवाया गया। युवक की गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया था। मुंह व ओठ पर भी जख्म के निशान हैं। अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी व रमचरामऊ गांव के बीच से एक सिटी ड्रेन नाला निकला है। इसमें साल भर गंदा पानी बहता रहता है। सोमवार की सुबह उधर से गुजर रहे राहगीर व ग्रामीणों ने पुलिया के ऊपर तथा रेलिंग पर बड़ी मात्रा में खून पड़ा देखा। इस पर ग्रामीणों ने उसकी हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की। खून पड़े होने की चर्चा फैलते ही मौके पर भारी भीड़ इक...